मुंबई पुलिस ने टीवी अदाकारा डॉली बिंद्रा की शिकायत के आधार पर राधे मां और उनके परिवार के दर्जन भर से अधिक सदस्यों के खिलाफ एक नई प्राथमिकी दर्ज की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी सोमवार को उपनगरीय बोरीवली पुलिस ने दर्ज की। बिंद्रा ने राधे मां के खिलाफ डराने-धमकाने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर क्षेत्र) फतेहसिंह पाटिल ने बताया कि पुलिस राधे मां को जल्द ही इस सिलसिले में तलब कर सकती है।